For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका सारी एजेंसियां हटाए : मस्क

07:00 AM Feb 14, 2025 IST
अमेरिका सारी एजेंसियां हटाए   मस्क
Elon Musk listens to U.S. President Donald Trump speak in the Oval Office of the White House in Washington, D.C., U.S., February 11, 2025. REUTERS/Kevin Lamarque
Advertisement

दुबई, 13 फरवरी (एजेंसी)
अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने खर्चों में कटौती को लेकर अमेरिका की संघीय सरकार से संपूर्ण एजेंसियों को हटाने का आह्वान किया। गुरुवार को मस्क ने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में विभिन्न देशों की सरकारों के शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉल से एक व्यापक सर्वेक्षण की पेशकश की, जिसमें उन्होंने ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकताओं का जिक्र किया।
मस्क ने कहा कि हमारे यहां वास्तव में नौकरशाही का शासन है न कि लोगों का। मस्क काली टी-शर्ट पहनकर सम्मेलन में शामिल हुए जिस पर लिखा था टेक सपोर्ट। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह व्हाइट हाउस के टेक सपोर्ट हैं और उन्हें लगता है कि हमें बहुत सी एजेंसियों को पीछे छोड़ने के बजाय समस्त एजेंसियों को हटाने की जरूरत है। मस्क ने ट्रंप द्वारा यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) को बंद करने की ओर इशारा करते हुए कहा कि उदाहरण के लिए यूएसएड पर बहुत ध्यान दिया गया है। ट्रंप के अधीन अमेरिका अन्य देशों के मामलों में हस्तक्षेप करने में कम दिलचस्पी रखता है। मस्क ने यूएई में बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय मामलों में कुछ हद तक आक्रामक रहा है, जो दर्शकों में से कुछ लोगों को रास आ सकता है। एआई पर मस्क ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि एक्स का नया अपडेट किया गया एआई चैटबॉट ‘ग्रोक 3’ जो लगभग 2 सप्ताह में तैयार हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement