मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिका में भारतीय खिलाड़ियों ने लहराया परचम

05:00 AM Jul 14, 2025 IST

गन्नौर (सोनीपत), 13 जुलाई (हप्र)
अमेरिका के बर्मिंघम शहर में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स भारत का परचम लहराकर लौटे खिलाडिय़ों का रविवार को सम्मान किया गया। लड़सौली गांव के भारत केसरी व हिंद केसरी पहलवान नवीन मोर ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 130 किलो ग्रीको-रोमन स्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल व फ्री स्टाइल कुश्ती में सिल्वर जीता। नवीन मोर हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर
तैनात हैं।
रविवार को नवीन मोर का मुरथल अड्डे पर खेलप्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक देवेंद्र कादियान व पूर्व सांसद जितेंद्र मलिक ने पहलवान नवीन मोर को फूलमाला पहनाकर बधाई दी। इसके बाद नवीन मोर को मुरथल से उनके गांव लड़सौली तक खुली जीप में लाया गया। गांव में द्रोणाचार्य गुरु हनुमान कुश्ती-कबड्डी एकेडमी व माता धनकौर देवी स्पोट्र्स क्लब में उनका ग्रामीणों ने सम्मान किया गया।
इस मौके पर भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान चांद राम मोर, एकेडमी के अध्यक्ष धर्मवीर मोर, राज सिंह, अनिल कुमार, सरपंच प्रतिनिधि प्रियव्रत मोर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं, बर्मिंघम शहर में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स की क्रास कंट्री दौड़ और इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले सैंय्या खेड़ा गांव के बलराम बैरागी का भव्य स्वागत किया गया। बलराम ने एथलेटिक्स की 10 किमी क्रास कंट्री दौड़ और इंडिविजुअल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए। बलराम फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और गाजियाबाद में तैनात हैं।
विधायक देवेंद्र कादियान व पूर्व सांसद जितेंद्र मलिक ने सम्मान समारोह में पहुंचकर बलराम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बलराम और नवीन दोनों देश सेवा के साथ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक ने युवाओं को नशे से दूर रह कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

Advertisement