मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिका में आतंकी हमला; भीड़ में घुसी कार, 10 लोगों की मौत, 30 घायल

05:00 AM Jan 02, 2025 IST
न्यू ओर्लियंस में कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर बुधवार को कार सवार द्वारा कई लोगों को कुचलने की घटना के बाद जांच करते पुलिस कर्मी। -रा

न्यू ओर्लियंस, 1 जनवरी (एपी)
अमेरिका में नववर्ष के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस में कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया। वहीं, लोगों को कार से कुचलने और गोलीबारी करने का संदिग्ध पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मारा गया। न्यू ओर्लियंस पुलिस ने कहा कि घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति की उम्मीद थी। एफबीआई ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर कम से कम एक संदिग्ध तात्कालिक विस्फोटक उपकरण को लेकर जांच कर रहे हैं। न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है। शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी। इसने कहा कि घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

Advertisement