अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर रोक लगाने का बिल पास
वाशिंगटन, 23 जनवरी (एजेंसी)
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को उस विधेयक को अंतिम मंजूरी दे दी, जिसका मकसद अवैध प्रवासियों पर अंकुश लगाना है। यह ऐसा पहला विधेयक होगा, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हस्ताक्षर कर सकते हैं। विधेयक के तहत चोरी और हिंसक अपराधों के आरोपी अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेने की बात कही गई है। विधेयक का नाम जॉर्जिया नर्सिंग छात्र लैकेन रिले के नाम पर रखा गया है। लैकेन की पिछले साल वेनेजुएला में हत्या कर दी गई थी।
राजनीतिक रूप से कमजोर डेमोक्रेट्स के एक अहम गुट ने रिपब्लिकन के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को 263-156 मतों से पारित करा लिया। अलबामा से रिपब्लिकन सीनेटर कैटी ब्रिट ने कहा कि दशकों से हमारी सरकार के लिए सीमा पर और हमारे देश के भीतर समस्याओं के समाधान पर सहमत होना लगभग असंभव रहा है। उन्होंने इस कानून को सबसे महत्वपूर्ण आव्रजन प्रवर्तन विधेयक बताया, जिसे कांग्रेस ने लगभग तीन दशकों में पारित किया है।
इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई सरकारी आदेश जारी किए हैं, जिनका उद्देश्य मेक्सिको की सीमा को आव्रजन के लिए सील करना और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लाखों प्रवासियों को निर्वासित करना है। ट्रंप ने शरणार्थियों के पुनर्वास को भी रद्द कर दिया। ट्रंप प्रशासन ने उन स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर मुकदमा चलाने के इरादे का संकेत दिया, जो उनकी नयी आव्रजन नीतियों को लागू नहीं करते हैं। सदन में रिपब्लिकन ने पिछले साल 37 डेमोक्रेट्स के समर्थन से इस विधेयक को पारित किया था। इसके बाद यह डेमोक्रेटिक नियंत्रित सीनेट में अटक गया था। इस वर्ष रिपब्लिकन ने इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बना लिया। इस कानून के तहत, संघीय प्राधिकारियों को दुकान से चोरी जैसे अपराधों के आरोप में गिरफ्तार या आरोपित किसी भी प्रवासी को हिरासत में लेना आवश्यक होगा।