For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका-भारत व्यापार समझौता करने के करीब : ट्रंप

05:00 AM Jul 09, 2025 IST
अमेरिका भारत व्यापार समझौता करने के करीब   ट्रंप
Advertisement

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन, 8 जुलाई (एजेंसी)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश समेत 14 देशों से आयातित उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है। जापान और दक्षिण कोरिया के बाद ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को बांग्लादेश, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, मलेशिया, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड और ट्यूनीशिया को पत्र भेजकर 25 से 40 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने की सूचना दी।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक अलग कार्यकारी आदेश में कई अन्य देशों पर बढ़ाए गए टैरिफ को टालने की अवधि एक अगस्त तक बढ़ा दी है। टैरिफ पर यह 90 दिवसीय निलंबन 9 जुलाई को समाप्त होना था।
इस बीच, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, भारत के साथ व्यापार समझौता करने के करीब है। उन्हाेंने कहा, ‘हमने ब्रिटेन के साथ एक समझौता किया है, हमने चीन के साथ समझौता किया है... हम भारत के साथ एक समझौता करने के करीब हैं।’
ट्रंप ने कहा, हम विभिन्न देशों को पत्र भेजकर बता रहे हैं कि उन्हें कितना शुल्क देना होगा। उन्होंने कहा कि ये देश अमेरिका को ‘लूट’ रहे हैं और हम पर ऐसे शुल्क लगा रहे हैं जो पहले कभी किसी ने नहीं लगाए।
समयसीमा बढ़ाने से राहत
नयी दिल्ली : अमेरिका द्वारा बढ़ाए गये जवाबी टैरिफ लागू करने की समयसीमा नौ जुलाई से बढ़ाकर एक अगस्त करने से भारतीय निर्यातकों को राहत मिली है। साथ ही भारत और अमेरिका को अंतरिम व्यापार समझौते के लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। इस बीच, आर्थिक शोध संस्थान ‘ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनीशिएटिव’ (जीटीआरआई) ने कहा कि व्यापार समझौते में भारत को सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए। संस्थान ने कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति का ‘मॉडल’ मुक्त व्यापार समझौते का नहीं, बल्कि अमेरिकी जवाबी टैरिफ के सामने झुकने का है।’

Advertisement

फिर बोले- व्यापार के नाम पर रुकवाया भारत-पाक संघर्ष, नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करेगा इस्राइल
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष यह कहकर रुकवाया कि यदि वे इसे जारी रखेंगे तो अमेरिका उनके साथ व्यापार नहीं करेगा। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में डिनर से पहले पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘हमने बहुत से संघर्ष रोके हैं। मुझे लगता है कि इनमें सबसे बड़ा संघर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच था। हमने व्यापार के नाम पर इसे रोक दिया।’ इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री ने ट्रंप को बताया कि वह उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित कर रहे हैं। ट्रंप और नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हाल में किए गए संयुक्त हमलों को पूर्ण रूप से सफल करार देते हुए जीत का जश्न मनाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement