मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘टैरिफ वार’ शुरू : अमेरिका के कदम पर कनाडा, चीन की जवाबी कार्रवाई

05:00 AM Mar 05, 2025 IST
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। एपी/पीटीआई

वाशिंगटन, 4 मार्च (एजेंसी) 

Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको को लंबे समय से दी जा रही आयात शुल्क की धमकी अंततः मंगलवार को लागू हो गयी, जिससे वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मच गयी। अमेरिका में कनाडा और मैक्सिको से आयात पर अब 25 प्रतिशत कर लगेगा, जबकि कनाडा के ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगेगा। इसके अलावा, फरवरी में ट्रंप ने चीन से आयात पर जो 10 प्रतिशत शुल्क लगाया था, उसे दोगुना करके 20 प्रतिशत कर दिया गया है।

वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनका देश जवाबी कार्रवाई करते हुए 21 दिनों की अवधि में 155 अरब डॉलर के अमेरिकी सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, जिसकी शुरुआत मंगलवार को 30 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क से होगी। चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत शुल्क लगा दिया और विश्व व्यापार संगठन में अमेरिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा, दस अमेरिकी कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए देश की गैर-भरोसेमंद इकाई सूची में जोड़ दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति के कदमों ने उच्च मुद्रास्फीति और व्यापार युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है।

Advertisement

Advertisement