For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमृत योजना के तहत 100 स्टेशन का विकास कार्य प्रगति पर : शिव गोपाल

05:00 AM Apr 01, 2025 IST
अमृत योजना के तहत 100 स्टेशन का विकास कार्य प्रगति पर   शिव गोपाल
यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते कामरेड शिव गोपाल मिश्रा। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 31 मार्च (हप्र)
भारतीय रेलवे के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 100 स्टेशन के आधुनिकीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन तथा नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा सोमवार को यमुनानगर के वर्कशाॅप पहुंचे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नए बजट में और भी स्टेशनों को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है, जिससे रेलवे सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। मिश्रा ने बताया कि रेलवे प्रशासन का प्रयास है कि नए स्टेशनों से अधिक ट्रेन सेवाएं संचालित हों और मौजूदा स्टेशनों को बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हालांकि स्टाफ की कमी एक चुनौती बनी हुई है, फिर भी यह स्थिति ट्रेन संचालन में कोई बड़ा व्यवधान नहीं पैदा कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में रेलवे बजट 50-52 लाख करोड़ था, जिसे अब बढ़ाकर 2,26,000 करोड़ कर दिया गया है। यह सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि रेलवे के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने शाखा के प्रधान रविन्द्र शर्मा के सेवानिवृत्त सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भी सभी रेल कर्मचारियों को संबोधित किया। मौके पर उत्तर रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष एसके त्यागी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण पहलवान, मंडलमंत्री अनूप वाजपेई, इलेक्ट्रिक ब्रांच के सचिव संदीप दत्ता, अनिल घई उपाध्यक्ष एनआरएमयू, सचिव एनआरएमयू यांत्रिक शाखा प्रेम सोनकर, अध्यक्ष यांत्रिक शाखा मंदीप सिंह और शशि बक्शी उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement