For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमृत मिस कॉमर्स, दीपाली मिस बीएससी व शालू बनी मिस आर्ट्स

04:12 AM Apr 19, 2025 IST
अमृत मिस कॉमर्स  दीपाली मिस बीएससी व शालू बनी मिस आर्ट्स
अम्बाला शहर में एमडीएसडी की विदाई पार्टी में सम्मानित छात्रा काॅलेज प्रिंसिपल व अध्यापिकाओं के साथ। -हप्र
Advertisement
अम्बाला शहर, 18 अप्रैल (हप्र)अम्बाला के एमडीएसडी कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग द्वारा बीए तृतीय वर्ष, बीकॉम तृतीय वर्ष एवं बीएससी फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों से हुई।
Advertisement

विद्यार्थियों की 3 वर्षों की शैक्षणिक एवं सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। अमृत को मिस कॉमर्स तथा सृष्टि को मिस कॉमर्स रनर अप का खिताब प्राप्त हुआ। दीपाली को मिस बीएससी व शालू को मिस आर्ट्स और अंजलि को मिस आर्ट्स रनर अप घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त गुंजन को मिस पर्सनैलिटी तथा कशिश को मिस एनसीसी के खिताब से नवाजा गया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. करमजीत कौर एवं वाइस प्रिंसिपल प्रो. निशु बंसल ने विद्यार्थियों को क्राउन पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सांस्कृतिक विभाग की डॉ. सीमा सिंघल, लेफ्टिनेंट रीनू शर्मा एवं डॉ. उज्ज्वल को बधाई दी। मंच संचालन डॉ. मोनिका मिगलानी ने किया। निर्णायक मंडल में प्रो.. निशु बंसल, लेफ्टिनेंट रीनू शर्मा एवं डॉ. जसप्रीत शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. सीमा सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement