मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमृतसर Grenade attack के दो आरोपी गिरफ्तार

04:56 AM Dec 29, 2024 IST
सांकेतिक फोटो।
चंडीगढ़, 28 दिसंबर (एजेंसी)Grenade attack पंजाब पुलिस ने अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस थाने पर 17 दिसंबर को हुए ग्रेनेड हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरजीत सिंह (अमृतसर) और बलजीत सिंह (तरनतारन) शामिल हैं।
Advertisement

Grenade attack यह हमला 17 दिसंबर की सुबह हुआ था, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। डीजीपी ने बताया कि विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने विदेश में बैठे नियंत्रकों द्वारा संचालित एक मादक पदार्थ-आतंकवाद मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। जांच के दौरान 1.4 किलोग्राम हेरोइन, एक हथगोला और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है। हमले के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।

 

Advertisement

 

Advertisement