मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमृतसर में छह किलो हेरोइन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

05:00 AM Jun 09, 2025 IST
चंडीगढ़, 8 जून (एजेंसी)पंजाब पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की और दो प्रमुख मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।' यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर हेरोइन की खेप ले जा रहे गुरदित्ता उर्फ ​​कालू और कैप्टन को भकना गांव के निकट रोका। उन्होंने कहा, ‘यह खेप पाकिस्तान के तस्करों द्वारा पंजाब में बेचने के लिए भेजी गई थी।' यादव ने बताया कि एक अन्य आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

 

Advertisement

Advertisement