अमृतसर, 3 जून (ट्रिन्यू)यहां मंगलवार को ऑनर किलिंग का मामला तब सामने आया है। पुलिस ने अनुसूचित जाति से संबंधित 55 वर्षीय गुरदयाल सिंह को अपनी बेटी सुखबीर कौर (22) और उसके प्रेमी जोबन सिंह (25) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गुरदयाल ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी। वारदात गुरदयाल के पैतृक गांव बोपाराय बाज सिंह में दोपहर करीब 2 बजे हुई। जाट सिख परिवार से आने वाले जोबनदीप सिंह काकड़ गांव के निवासी थे।पुलिस ने जोबनदीप के पिता लखविंदर सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जोबन ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाकर मिट्टी व अन्य कृषि सामग्री लाकर गुजारा करता था। वह आरोपी के घर अकसर आता-जाता था। इस दौरान उसके अवैध संबंध सुखबीर कौर के साथ बन गए। उन्होंने बताया कि जब गुरदयाल को इस बात का पता चला तो वह संतुलन खो बैठा और उसने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी गांव के बाहरी इलाके में गुरुद्वारा चलाता था, जहां वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहता था।