अमित बिश्नोई बने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव
06:00 AM Jun 23, 2025 IST
Advertisement
फतेहाबाद (हप्र)
Advertisement
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा हरियाणा प्रदेश व फतेहाबाद जिले में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई हैं, जिसके तहत अमित बिश्नोई को एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव, अखिल प्रभात को प्रदेश सचिव तथा अजय ढाका को फतेहाबाद का प्रधान नियुक्त किया गया है। अमित बिश्नोई, अखिल व अजय ढाका ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव, अंकित डेढा, कांता ग्वाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारियां मिली हैं, वह उनका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. विनीत पुनिया से ही हमें छात्रों की सेवा करने की प्रेरणा मिली।
Advertisement
Advertisement