मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमित उमरी ने नेपाल के पहलवान शंकर थापा को हराया

04:40 AM Mar 22, 2025 IST
इन्द्री के गांव पटहेड़ा में शुक्रवार को आयोजित दंगल में दमखम दिखाते पहलवान। निस

इन्द्री, 21 मार्च (निस)
उपमंडल के गांव पटहेड़ा में माता बसंती के वार्षिक मेला में विशाल दंगल आकर्षण का केन्द्र रहा। ई-लाईब्रेरी के परिसर में खेले गए दंगल में हरियाणा के विभिन्न जिलों व पंजाब सहित नेपाल के कुछ पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। दंगल में रैफरी की भूमिका पहलवान हरी सिंह अमीन और जय सिंह नंबरदार ने निभाई। दंगल की मुख्य कुश्ती में अमित उमरी ने दो कुश्तियों में नेपाल के पहलवान शंकर थापा और साहिल बाबैन को हराया। उमरी के पहलवान रिंकू ने बहुत ही रोचक कुश्ती में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement