For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमिताभ, राहुल के ट्विटर से हटा ब्लू टिक

11:34 AM Apr 22, 2023 IST
अमिताभ  राहुल के ट्विटर से हटा ब्लू टिक
Advertisement

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य भारतीय हस्तियों के ट्विटर खाते से ‘ब्लू टिक’ को हटा दिया गया है। उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर ने खाते को सत्यापित करने वाले प्रतिष्ठित ‘ब्लू टिक’ निशान के लिए 650 रुपये प्रति महीने सदस्यता शुल्क का प्रावधान किया है। इसका भुगतान नहीं करने वालों के खातों से यह निशान हटाया जा रहा है। ट्विटर ने बृहस्पतिवार को हजारों हस्तियों, राजनेताओं और पत्रकारों के खाते से सत्यापन चिन्ह को हटाना शुरू कर दिया।

‘ब्लू टिक’ को रसूख का प्रतीक माना जाता था, लेकिन अक्तूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने वाले मस्क ने सत्यापन के लिए वेब पर 650 रुपये और मोबाइल उपकरणों पर 900 रुपये का मासिक शुल्क लेने का फैसला किया। जिन लोगों के खातों में अब ‘ब्लू टिक’ नहीं है, उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ‘ब्लू टिक’ खो दिया। उनके ट्विटर पर 3.86 करोड़ फॉलोअर हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के खाते से भी चिन्ह हट गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों के साथ ही भाजपा और कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों के ट्विटर हैंडल पर सत्यापित निशान दिखाई दे रहे हैं। हैरत की बात है कि ट्विटर पर राहुल गांधी के नकली खाते ‘आरओएफएल गांधी 2.0’ के पास ब्लू टिक है। आरओएफएल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ये कैसी दुनिया बना रहा है भाई तू एलन मस्क।’

Advertisement

ऐ ट्वीट भैया। सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम। तो ई जो नील कमल होत है न, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाए दें भैया, ताकि लोग जान जाएं की हम ही हैं। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम। अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का ? – अमिताभ बच्चन

Advertisement
Advertisement