अमादलपुर के किसान ने खरीदी फल तुड़ाई व ट्रिमिंग के लिए हाईड्रा मशीन
अरविंद शर्मा / हप्र
जगाधरी, 2 जनवरी
जगाधरी इलाके केे गांव अमादलपुर की देश-दुनिया में प्राचीन समय से अलग ही पहचान है। यहां पर प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर केे अलावा बौद्ध धर्म से संबंधित प्राचीन चीजें भी मिलती हैं। अब इस गांव के नाम एक और ख्याति जुड़ गई है। गांव के किसान अलावी सिंह ने अपने बाग के फार्म में फलों की तुड़ाई करने व पेड़ों की छंटाई करने के लिए स्वचालित हाईड्रा मशीन उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत खरीदी है।
जिला उद्यान अधिकारी डा. कृष्ण कुमार सोलंकी के अनुसार देश मेें किसी किसान द्वारा खरीदी गई यह पहली मशीन है। विभाग ने किसान के फार्म पर इस मशीन का ट्रायल शुरू करा दिया है। गांव अमादलपुर में बेअंत फार्म मेें करीब सौ एकड़ रकबे का बाग है। इसमें लीची, आम, अमरूद, नाशपाती आदि के पेड़ हैं। फार्म के मालिक किसान अलावी सिंह ने बताया कि इस मशीन के आने से उनका काम और आसान होगा। पहले पेड़ों से फलों की तुड़ाई व इनकी ट्रिमिंग आदि करने में मजदूरों को जोखिम लेकर काम करना पड़ता था। इसमें समय भी बहुत लगता था।
यह बोले जिला उद्यान अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी डा. कृष्ण कुमार सोलंकी ने बताया कि आज किसान के फार्म पर इस मशीन का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। किसान ने यह मशीन उद्यान विभाग की एमआईडीएच स्कीम के तहत खरीदी है। मशीन का नाम सेल्फ प्रोपेल्ड हाईड्रालिक प्लेटफार्म है। उनका कहना है कि मशीन की कीमत 23 लाख 60 हजार रुपये है। अनुदान स्कीम के तहत किसान को यह करीब 9 लाख 90 हजार रुपये की पड़ी है। डा. सोलंकी ने बताया कि देश में किसी किसान के पास यह पहली मशीन है। उन्होंने बताया कि यहां पर इसका ट्रायल होगा। किसानों को इसका प्रदर्शन भी दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल के बाद दूसरे किसानों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। डा. सोलंकी ने किसानों से उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा उठाने की अपील की।