मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमर सिंह चमकीला पर बनी बायोपिक से हटा बैन

12:35 PM May 11, 2023 IST

संगरुर, 10 मई (निस)

Advertisement

सुप्रसिद्ध गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक पर बनी फिल्म पर लगाई गई रोक अदालत ने हटा दी है जिससे रिलायंस एंटरटेनमेंट, निर्माता इम्तियाज अली, अभिनेता दलजीत दोसांझ, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा व अन्य को बड़ी राहत मिली है। सिविल जज सीनियर डिवीजन लुधियाना सुमित मक्कड़ ने सुनवाई करते हुए याचिककर्ता की स्टे की अर्जी को खारिज कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी। इससे पहले तत्कालीन सिविल जज सीनियर डिवीजन हरसिमरनजीत सिंह ने रिलायंस एंटरटेनमेंट, इम्तियाज अली व अन्य के अलावा पंजाबी गायक मृतक अमर सिंह चमकीला की पत्नी गुरमेल कौर को अमर सिंह चमकीला व बीबी अमरजोत कौर की बायोपिक (फिल्म) के प्रसारण, रिलीज, अपलोड, स्ट्रीमिंग करने से रोक दिया था। दिवंगत निर्माता गुरदेव सिंह रंधावा के बेटे ईशजीत रंधावा और संजोत रंधावा की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उपरोक्त आदेश जारी किए थे। याचिका में दलील दी गई है कि अमर सिंह चमकीला की विधवा ने 12 अक्तूबर 2012 को लिखित रूप में उनके पिता को अपने पति की बायोपिक बनाने का अधिकार दिया था। उनके पिता की मृत्यु के बाद प्रतिवादी आपस में मिलीभगत कर अमर सिंह चमकीला और बीबी अमरजोत कौर की जीवनी पर फिल्म बना रहे थे।

Advertisement
Advertisement