पिंजौर, 22 जून (निस)पंजाबी सभा अरोड़ा/खत्री पिंजौर और केमिस्ट एसोसिएशन पिंजौर ने हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री अमरनाथ यात्रा के लिए दवाएं भेंट कीं। इन दवाओं को जय शिव परिवार सेवा मंडल पिंजौर के माध्यम से अमरनाथ की होली गुफा के पास लगाए जाने वाले निःशुल्क प्राथमिक उपचार शिविर के लिए भेजा गया।इस अवसर पर पंजाबी सभा के चेयरमैन नरेन्द्र खन्ना, प्रधान चरनजीत कोहली, केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान मोहिंदर कक्कड़, उपप्रधान भूपिंदर सैनी, महासचिव अनुराग अग्रवाल, नरेश मदान, राकेश राणा, सुरेश सहगल, विकास गुप्ता, संजीव वधवा, दीपक बांसल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।पदाधिकारियों ने सेवा कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जय शिव परिवार मंडल की सराहना की और अमरनाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की कुशल यात्रा की कामना की।