अभियान को दिनचर्या में शामिल करो, तभी सच होगा स्वच्छ भारत का सपना : बंडारू
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 1 अक्तूबर
शहर के वाल्मीकि नगर में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को स्वच्छता अभियान में लगे स्वयंसेवकों व सफाई कर्मियों को झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान को अपनी दिनचर्या में शामिल करें तभी स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा। राज्यपाल ने श्रमदान के दौरान एक नाले का भी निरीक्षण किया तथा नाले की और बेहतर ढंग से सफाई करवाने बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य के लिए श्रमदान कार्यक्रम एक दिन का नहीं है, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा स्वच्छता को लेकर हमें अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत हैं, वातावरण साफ सुथरा रहेगा तो हम रोगों से दूर रहेंगे। हमें भी अपने घर व बस्तियों, गांवों में साफ सफाई रखने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं और स्वच्छ भारत एवं श्रेष्ठ भारत बनाने में अपना योगदान दें।
उपायुक्त डॉ शालीन ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि आज से शुरू हो रहे जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के बच्चे, एसए जैन कॉलेज के स्काउटस एंड गाइड्स के वालंटियर, रेडक्रॉस वालंटियर तथा डीएसवी कॉलेज के एनसीसी के विद्यार्थियों के अलावा, नगर निगम के 100 सफाई कर्मचारी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर मेयर शक्ति रानी शर्मा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, मंडलायुक्त रेणू एस फुलिया भी मौजूद थीं।
गर्ल्स बटालियन ने भी राष्ट्रपिता को किया याद
अम्बाला (हप्र) : हरियाणा गर्ल्स बटालियन अम्बाला ने आज को एसडी कॉलेज अम्बाला कैंट में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए गांधी जी को श्रंद्धाजलि के रूप में स्वच्छता ही सेवा है पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में छ: स्थानीय संस्थानों ने लगभग 79 कैडेटों के साथ भाग लिया। हरियाणा गल्र्ज बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर नीलिमा गौड़ इस आयोजन की अध्यक्ष रही और यूनिट स्टॉफ में सुबेदार मेजर आनन्द सिंह, एएनओ मेजर विजय शर्मा, टीओ सुखविन्द्र कौर और दो केयर टेकर, 4 पीआई स्टॉफ और 1 जीसी आई सम्मिलित रहे।
शिक्षण-धार्मिक संस्थानों में भी रहा उत्साह
अम्बाला शहर (हप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में सुबह 10 बजे से चले देशव्यापी स्वच्छता अभियान की कड़ी में अम्बाला शहर में भी शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, गली मोहल्लों आदि में लोगों ने हिस्सा लिया और क्षेत्र की साफ सफाई की। श्री केवल किशन मिगलानी गौशाला पुरानी घास मंडी में आज दि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की रेनू ढींगरा एमडी, नरेश खरबंदा, हरीश शर्मा, राजेश बत्रा, आशीश भटनागर, हार्डी सधूं की टीम का गौशाला में श्रमदान किया। इस मौकं पर गौशाला उपप्रधान संदीप सचदेवा, सचिव विवेक सबलोक भी मौजूद रहे।
विद्यार्थियों ने 60 किलो कूड़ा उठाया
अम्बाला शहर (हप्र) : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्कूल के मैनेजर गौरव जैन, प्रधानाचार्या नीरू शर्मा एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं ने एक घंटा श्रमदान किया। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ अध्यापक-अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर के बाहर से लेकर सिविल अस्पताल तक के कूड़ा कचरा के ढेर को उठाया। घास की सफाई की व नालियों में से कूड़ा निकाला। इस दौरान लगभग 60 किलो कूड़ा इकट्ठा किया गया।
महर्षि मारकंडा मंदिर में 3 घंटे किया श्रमदान
अम्बाला शहर (हप्र) : भाजपा कार्यकर्ताओं ने महर्षि मारकंडा मंदिर नदी में महंत से अनुमति लेकर स्वच्छता अभियान चलाया और 3 घंटे का श्रमदान किया। इस मौके पर उन्होंने क्षत्र में डस्टबीन रखे और श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने को ले आग्रह किया। श्रम दान करने वालों में प्रमुख रूप से अरुण भान, जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा, सतप्रकाश बिंजलपुर, कर्म सिंह बिट्टू पिपलौदा, नरेश बिंजलपुर, राकी बंसल मंडल अध्यक्ष आदि शामिल रहे।