For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अभिभावक बच्चों को एनर्जी ड्रिंक्स से दूर रखें : स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह

05:00 AM Apr 29, 2025 IST
अभिभावक बच्चों को एनर्जी ड्रिंक्स से दूर रखें   स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह
Advertisement
बठिंडा, 28 अप्रैल (निस)एनर्जी ड्रिंक्स बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं और इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों के आसपास एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने फिरोजपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने शहरी क्षेत्रों में स्कूलों के 50 मीटर तथा गांवों में 100 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के सिविल सर्जनों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र जारी कर एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबंध की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है और अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए घर में एनर्जी ड्रिंक न लाएं।
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एनर्जी ड्रिंक्स से नशे की प्रवृत्ति बढ़ती है, क्योंकि इनमें कैफीन की मात्रा अधिक होती है, जो उत्तेजक के रूप में कार्य करता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बच्चों की कैफीनयुक्त एनर्जी ड्रिंक्स तक पहुंच पहुंच चिंता का विषय है और राज्य सरकार अभिभावकों से अपील करती है कि वे बच्चों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें और उन्हें इससे दूर रखें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement