मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अभिभावकों से अवैध वसूली करने वाले स्कूलों पर हो एक्शन : हुड्डा

04:50 AM Apr 11, 2025 IST

चंडीगढ़, 10 अप्रैल(ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने निजी स्कूलों की मनमानी के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से अभिभावकों की शिकायतें सामने आ रही हैं कि स्कूल प्रबंधन उनसे विभिन्न प्रकार के अवैध शुल्क वसूल कर रहा है। इतना ही नहीं, किताबों के नाम पर भी उनसे कई गुना ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं।

Advertisement

स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों पर कुछ चयनित दुकानों से ही किताबें लेने के लिए दबाव डाला जाता है। वह दुकानदार अभिभावकों से 6 गुना तक ज्यादा रेट चार्ज कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि एनसीईआरटी की किताबें आमतौर पर 650 रुपये में आ जाती हैं लेकिन इन्हीं किताबों के उनसे लगभग 4000 रुपये वसूले जा रहे हैं।

इसके अलावा भी 2500 से लेकर 3000 रुपये तक की अतिरिक्त किताबें खरीदनी पड़ रही हैं। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों की मनमानी पर कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन ऐसा करने के बजाय सरकार खुद पूरे शिक्षा तंत्र को निजी हाथों में सौंपने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नए स्कूल बनाने की बजाय, पहले से मौजूद स्कूलों को बंद किया जा रहा है।

Advertisement

सरकारी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती पर अघोषित रोक लगा रखी है। पूरे 10 साल में भाजपा कार्यकाल के दौरान जेबीटी की एक भी भर्ती नहीं हुई। शिक्षा विभाग में लगभग 50000 पद खाली पड़े हुए हैं। हुड्डा ने कहा कि सरकार लगातार ऐसी स्कीम लांच कर रही है। इससे अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों की बजाय प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करवाने को मजबूर हो जाएं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news