अभिनेता और फिल्म निर्माता धीरज कुमार का निधन
05:00 AM Jul 16, 2025 IST
मुंबई, 15 जुलाई (एजेंसी)मनोज कुमार की फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान' में अभिनय करने और हिट टेलीविजन शो ‘ओम नमः शिवाय' और ‘अदालत' के निर्माण के लिए पहचाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। कुमार निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके करीबी सहयोगी और पारिवारिक मित्र अजय शुक्ला ने बताया कि आज सुबह 11 बजे उनका निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे और शनिवार को बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। कुमार के परिवार ने एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement