मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अभिनेता अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में मिली नियमित जमानत

05:00 AM Jan 04, 2025 IST
अभिनेता अल्लू अर्जुन। -फाइल फोटो
हैदराबाद, 3 जनवरी (एजेंसी)हैदराबाद की एक अदालत ने फिल्म “पुष्पा-2” के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत होने के मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को नियमित जमानत दे दी। द्वितीय अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश ने इससे पहले अभिनेता और पुलिस के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आज के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था।
Advertisement

अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि अदालत ने अभिनेता को 50-50 हजार रुपये की दो जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया। रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि अल्लू अर्जुन को रविवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। घटना के सिलसिले में अभिनेता को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और तेलंगाना उच्च न्यायालय की ओर से चार सप्ताह की अंतरिम जमानत मिलने के बाद 14 दिसंबर को जेल से रिहा कर दिया गया था।

अभिनेता अल्लू अर्जुन की अंतरिम जमानत 10 जनवरी को खत्म होनी थी। अल्लू अर्जुन को मामले में आरोपी नंबर 11 के रूप में नामजद किया गया है। उन्होंने अदालत में नियमित जमानत याचिका दायर की थी। वह 27 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश हुए थे।

Advertisement

 

 

 

Advertisement