फरीदाबाद, 2 मई (हप्र)प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार को बैक टू बैक बैठकों का दौर जारी रहा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल व खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्य मंत्री राजेश नागर ने अपने-अपने स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में जलभराव की स्थिति पर कोई समझौता नहीं होगा। शहर को सुंदर बनाना सभी का सांझा प्रयास होना चाहिए।इसी तरह अतिक्रमण के कारण होने वाले जलभराव के मुद्दे पर भी दोनों मंत्रियों ने सख्त रुख अपनाते हुए जनहित के लिए ऐसे क्षेत्र में कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में माननीय मंत्रियों ने जलभराव, अतिक्रमण से निपटने के लिए एक के बाद एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शहर के प्रमुख 37 नालों की सफाई का संज्ञान लेते हुए नगर निगम व एफएमडीए से एक्शन रिपोर्ट तलब की। साथ ही शुक्रवार सुबह हुई बारिश से हुए जलभराव पर भी मंत्री ने एनएचपीसी अंडरपास में ऐसी स्थिति दोबारा न होने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह अधिकारी रिव्यू करते हुए मानसून की तैयारियों का जायजा लें।रिव्यू के समय पंप की वर्किंग, संबंधित जगह की डिस्ल्टिंग जैसी स्थिति जांच लें। यह काम 30 मई तक हर हाल में पूरा करें। इसके बाद भी स्थिति जस की तस रहने पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने कहा कि डिस्पोजल और अंडरपास में हॉट लाइन कनेक्शन सुनिश्चित करें।उन्होंने बरसात पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी ऐसे प्वाइंट चिन्हित करें जहां बरसाती पानी एकत्रित होता है। इसके लिए किसी भी तरह का अतिक्रमण व अन्य अटकलें बेझिझक दूर करें। उन्होंने एसी नगर स्थित नाले के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ग्रेविटी के अनुसार नाले का फ्लो निश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्क अलॉटमेंट के दौरान ठेकेदार का बैकग्राउंड भी परखा जाना चाहिए।कैबिनेट मंत्री ने सीएंडडी वेस्ट, सेक्टर 12 में मल्टीलेवल पार्किंग, ग्रेटर फरीदाबाद में ग्रीन बेल्ट मेंटेनेंस व सीवरेज की सफाई के अलावा पार्क व कम्युनिटी सेंटर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। उन्होंने ऊंचा गांव स्थित गौशाला में गोवंश की स्थिति पर भी संज्ञान लेते हुए इसकी मरम्मत के निर्देश जारी किए।टूटी सड़कों व ओवरफ्लो नालों के लिए ठेकेदार को फटकारराज्य मंत्री राजेश नागर ने लापरवाही बरतने वाले एक ठेकेदार को बैठक के दौरान ही फटकार लगाई। साथ ही, उन्होंने अपूर्ण अथवा अवरुद्ध कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पुन: सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य मात्र आंकड़ों में उपलब्धि दिखाना नहीं अपितु जनमानस को वास्तविक लाभान्वित करना होना चाहिए।स्थानीय पार्षदों ने बताई क्षेत्र की समस्याए मंत्री ने मांगी एक्शन रिपोर्टबैठक के दौरान स्थानीय पार्षद भी मंत्री राजेश नागर के साथ बैठक में उपस्थित रहे। क्षेत्रवार सभी अपनी समस्याएं बताई। इस पर मंत्री ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से एक्शन रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा तारीख सुनिश्चित कर कार्य पूरे करने के निर्देश अधिकारियों दे दिए।