अब 111 किसानों का आमरण अनशन
संगरूर/नरवाना, 15 जनवरी (निस)
पंजाब-हरियाणा की खनौरी सीमा पर बुधवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसानों के आमरण अनशन पर बैठने को लेकर दिनभर स्थिति तनावपूर्ण रही।
किसानों ने काले कपड़े पहनकर हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग के पास अनशन करने का ऐलान किया था। उन्हें रोकने के लिए हरियाणा की तरफ वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागने वाली गाड़ी गत रात ही तैनात कर दी गयी। दोनों तरफ ट्रैक्टर-ट्राॅली लगा दी गयी। बैरिकेडिंग के आगे भी बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गये। हरियाणा पुलिस के अधिकारी खनौरी धरनास्थल पर किसान नेताओं से बातचीत करने भी पहुंचे और कहा कि बैरिकेडिंग की तरफ न बढ़ें। लेकिन किसान नहीं माने।
काले कपड़े पहने किसानों ने हरियाणा की सीमा की ओर पैदल कूच किया। उन्होंने कंटीले तारों अौर ट्रैक्टर-ट्राॅली को पार किया। आखिरकार हरियाणा पुलिस के बैरिकेड से करीब 150 मीटर की दूरी पर सुखजीत सिंह हरदोझंडे के नेतृत्व में 111 किसानों का समूह आमरण अनशन पर बैठ गया।
एम्स के डॉक्टर जांचेंगे डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को पंजाब सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत फिलहाल स्थिर है व उनके हेल्थ पैरामीटर में सुधार हो रहा है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने आश्चर्य जताया कि करीब 50 दिनों से अनशन कर रहे व्यक्ति के स्वास्थ्य में कैसे सुधार हो सकता है। पीठ ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर पंजाब सरकार द्वारा दी गयी छह रिपोर्टों की जांच के लिए एम्स के निदेशक को एक विशेषज्ञ पैनल गठित करने का आदेश दिया। पीठ ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को बुधवार को ही डल्लेवाल की रिपोर्टें पेश करने और रजिस्ट्रार को उन्हें एम्स निदेशक को भेजने का निर्देश दिया।