मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब सीआईएसएफ के हवाले होगी भाखड़ा बांध की सुरक्षा

05:00 AM May 22, 2025 IST
सांकेतिक तस्वीर।

रुचिका एम खन्ना/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 21 मई
नंगल बांध से पानी के आवंटन को लेकर पंजाब और हरियाणा में चल रहे विवाद के बीच केंद्र ने भाखड़ा बांध परियोजना की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कुल 296 पद सृजित किए गए हैं। इस संबंध में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के निदेशक (सुरक्षा एवं परामर्श) को पत्र भेजा गया है।
गौर हो कि अभी तक पंजाब पुलिस नंगल बांध की सुरक्षा और हिमाचल पुलिस भाखड़ा बांध की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही है। पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ट्रिब्यून को बताया, ‘जहां तक ​​हमें पता चला है, बांध की मुख्य सुरक्षा सीआईएसएफ के पास होगी, जबकि पंजाब पुलिस बाहरी लेयर पर रहेगी।’ बीबीएमबी के आधिकारिक सूत्रों ने मामले को सामान्य बताते हुए कहा कि सीआईएसएफ की तैनाती की मांग पुरानी है। आतंकवाद के दिनों में भी बांध की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।
गौर हो कि पिछले दिनों हरियाणा के साथ चल रहे जल विवाद के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने बांध के पास
मौजूदगी बढ़ा दी थी। इस महीने की शुरुआत में बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी निगरानी करने गए तो प्रदर्शनकारियों ने कई घंटों तक उनका घेराव किया।

Advertisement

Advertisement