मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं

07:37 AM May 31, 2025 IST
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 मई (हप्र)

Advertisement

शहर में अब सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं है। नगर निगम ने शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकते हुए पाया जाता है, तो उसकी सूचना सीधे व्हाट्सएप नंबर 9915762917 पर भेजकर उसकी शिकायत की जा सकती है।

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम नागरिकों को स्वच्छ चंडीगढ़ के लिए स्वच्छता योद्धा बनने का अधिकार देता है। हमारी कोशिश है कि लोगों की मदद से खुले में कूड़ा फेंकने की समस्या को पूरी तरह से खत्म किया जाए। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने शहर को साफ-सुथरा रखने में योगदान दे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति यदि देखता है कि कोई सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंक रहा है, तो वह उसकी तस्वीर या वीडियो लेकर इस व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकता है। नगर निगम इन तस्वीरों और वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान करेगा और उनके खिलाफ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के तहत चालान और अन्य सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी आश्वासन दिया गया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग बिना किसी झिझक के ऐसे मामलों की सूचना दे सकें।

\Bरात में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हो रही निगरानी\B

नगर निगम की टीम पहले ही रात के समय सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी कर रही है। हाल ही में चार व्यक्तियों को रात में खुले में कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा गया, जिन पर तुरंत चालान जारी किया गया। उम्मीद है कि व्हाट्सएप सेवा के माध्यम से नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ऐसे मामलों पर और अधिक प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी।

शिकायत के अन्य डिजिटल माध्यम भी उपलब्ध

नगर निगम ने नागरिकों की सुविधा के लिए निम्नलिखित डिजिटल प्लेटफॉर्म स्वच्छता ऐप और आई एम चंडीगढ़ ऐप जारी कर रखी है और शहरवासी इन ऐप्स के माध्यम से भी कचरा प्रबंधन, सफाई और अन्य स्वच्छता संबंधी समस्याओं की शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकते हैं और उनकी स्थिति की निगरानी कर सकते हैं।

 

 

Advertisement