सोनीपत, 16 जनवरी (हप्र)सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की बैठक में डीसी डॉ. मनोज कुमार ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर कोई समझौता न करें। यह आम आदमी की जान की सुरक्षा को लेकर अति महत्वपूर्ण विषय है और सभी विभाग इसमें तालमेल के साथ काम करें। अगर किसी अधिकारी की ढिलाई सामने आई तो उस पर सख्त कार्यवाही होना तय है। लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में डीसी डॉ. मनोज कुमार ने नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से रास्ता खोलने वालों पर पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। साथ ही एनएचएआई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोहरे के चलते एनएच-44 व केएमपी पर तैनात रेस्क्यू व रिस्पांस टीमों व एंबुलेंसों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत वाहनों व लोगों को रेस्क्यू किया जा सके। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें किसी कार्य के लिए अगर किसी सड़क को तोड़ना है तो वह इसके लिए सड़क सुरक्षा कमेटी की अनुमति अवश्य लें। अगर कोई विभाग बिना अनुमति के सड़क को तोड़ता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जिला में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लागू करवाने के लिए निरंतर स्कूल वाहनों की चेकिंग करें और बिना परमिट के चलने वाली बसों के जब्त करें। बैठक में गोहाना एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, खरखौदा एसडीएम डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम एवं आरटीए अमित कुमार, एसडीएम गन्नौर मनीष फौगाट, एसीपी अजीत सिंह व राहुल देव समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।