मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब वीटा खिलाएगा देसी घी की जलेबी

05:00 AM Jan 28, 2025 IST

रोहतक, 27 जनवरी (हप्र)
रोहतक वीटा प्लांट ने सोमवार को विधिवत तरीके से वीटा देसी घी से जलेबी बनानी शुरू कर दी है। शुरुआत में लोगों ने जलेबियों का स्वाद चखते हुए जमकर सराहना की। वीटा प्लांट के सीईओ चरण सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वीटा बूथ पर जलेबियों की शुरुआत हो गई है। इसकी कीमत 400 रुपये प्रति किलो रखी गई। इससे पहले वीटा प्लांट बर्फी, काजू पिन्नी और बेसन के लड्डू बना रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बर्फी 425 रु. प्रति 900 ग्राम है, लड्डू 350 रु. प्रति 800 ग्राम है। ये
सभी वीटा शुद्ध देसी घी से अनुभवी कारीगरों द्वारा तैयार करवाई जाती है ।
सीईओ ने बताया जल्द ही वीटा समोसा भी लोगों को खिलाएंगे। सीईओ चरण सिंह ने दावा किया कि वीटा प्लांट अपनी गुणवत्ता और शुद्धता के लिए मार्केट में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि हम गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करते है। हमारे दूध, घी, मक्खन समेत सभी प्रोडक्टस गुणवता में नंबर वन है। यहां से ये प्रोडक्ट अन्य शहरों व राज्यों में लोग लेकर जाते हैं।

Advertisement

Advertisement