मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब प्रो-कबड्डी में दिखेगा दादरी के खिलाड़ियों का जलवा

05:00 AM Jun 10, 2025 IST
प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 9 जून
कुश्ती में लोहा मनवाने के बाद दादरी जिले के खिलाड़ी अब कबड्डी में अपना जौहर दिखाएंगे। जिले के आठ खिलाड़ियों की प्रो कबड्डी लीग के लिए बोली लगी है जिनमें सुमित सांगवान जिले के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे और उनकी बोली यूपी योद्धा टीम ने 1.60 करोड़ लगाई है जबकि अन्य खिलाड़ियों की बोली लाखों में लगी है। जिले के इन आठ खिलाड़ियों में चार खिलाड़ी गांव आदमपुर के हैं। ये खिलाड़ी यूपी योद्धा, पुन्हरी पलटन, बंगाल, तेलुगू टाइटन, हरियाणा, बाम्बे टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए देश व विदेश के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश करेंगे।बता दें कि कबड्‌डी हब गांव के नाम से विख्यात गांव आदमपुर के 100 अधिक खिलाड़ी कबड्डी में अपना करियर बना चुके हैं। इस गांव के चार खिलाड़ी सुमित सांगवान, नितेश सांगवान, आशीष सांगवान व गुरदीप सांगवान इस बार प्रो कबड्‌डी में अपना जौहर दिखाएंगे। वहीं चार खिलाड़ी अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। सभी आठों खिलाड़ियों ने आदमपुर में ही ध्यानचंद अवार्डी कोच विकास सांगवान के पास प्रशिक्षण लिया और अब खेल क्षेत्र में अपना नाम कमा रहे हैं।

Advertisement

आठ खिलाड़ियों की ये लगी बोली

आदमपुर निवासी सुमित सांगवान को यूपी योद्धा टीम ने 1.60 करोड़ में खरीदा है। इसी गांव के नितेश सांगवान को बंगाल की टीम ने 28 लाख में खरीदा है। इसी गांव से गुरदीप सांगवान को पुन्हरी पलटन ने 68 लाख में खरीदा है। वहीं चौथे खिलाड़ी आशीष सांगवान दिल्ली दबंग में 35 लाख में शामिल हुए हैं। गांव रानीला निवासी चेतन साहू को तेलुगू टाइटन टीम ने 65 लाख में खरीदा है। गांव चरखी निवासी अजय भी पहली बार प्रो लीग में शामिल हुए हैं और टीम ने उन्हें 78 लाख में टीम सदस्य बनाया है। गांव सारंगपुर निवासी सागर की हरियाणा टीम ने 48 लाख रुपये बोली लगाई है। गांव जीतपुरा निवासी अमरजीत को बॉम्बे टीम ने 9 लाख रुपये लगाते हुए टीम में शामिल किया है।

ग्रामीण आंचल में नहीं प्रतिभाओं की कमी

ध्यानचंद अवार्डी कबड्‌डी कोच विकास सांगवान ने बताया कि प्रो कबड्‌डी में शामिल सभी आठ खिलाड़ियों ने उनके निर्देशन में प्रशिक्षण लिया है। ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और विदेशों में अपना परचम लहरा रहे हैं।

Advertisement

 

 

Advertisement