मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब पीजीआई में होगी छोटे बच्चों की मुफ्त एंडोस्कॉपी

07:11 AM Oct 19, 2023 IST

रोहतक, 18 अक्तूबर (निस)
अब छोटे बच्चों की एंडोस्कॉपी व कोलोनोस्कोपी की जांच करवाने के लिए दिल्ली व बड़े शहरों में जाने की जरुरत नहीं, उनके लिए बड़ी राहत भरी खबर है। एंडोस्कोपी व कोलोनोस्कोपी की जांच अब पीजीआई में ही फ्री में हो सकेगी। पीजीआई के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में ही उनकी एंडोस्कॉपी व कोलोनोस्कोपी हो सकेगी। इस बारे में पीजीआई के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि पीजीआई का गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग जो श्यामलाल बिल्डिंग में स्थापित है, उसमें छोटे बच्चों की एंडोस्कॉपी वह कोलोनोस्कोपी की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि कुलपति डॉक्टर अनीता सक्सेना व निदेशक डॉ एसएस लोहचब के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। छोटे बच्चों की एंडोस्कॉपी व कोलोनोस्कोपी बड़ों के मुकाबले काफी जटिल होती है क्योंकि छोटे बच्चों के खाने की पाइप, पेट और अंतड़ियां काफी नाजुक और छोटी होती हैं तथा इसलिए इनकी एंडोस्कोपी की पाइप भी पतली होती है। डॉ प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि बच्चों की एंडोस्कॉपी वह कोलोनोस्कोपी की सुविधा चुनिंदा केंद्रो में उपलब्ध होती है और प्राइवेट हॉस्पिटल में यह काफी महंगी होती है परंतु पीजीआइएमएस में यह सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है।

Advertisement

Advertisement