बहादुरगढ़, 19 अप्रैल (निस)विधायक राजेश जून ने गर्मी के मौसम को देखते हुए बहादुरगढ़ विधानसभा की बिजली की ओवर लोड समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर शहरी क्षेत्र के लिए बिजली के 94 ट्रांसफार्मर की क्षमता 100 केवीए से बढ़ाकर 200 केवीए कराने और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 100 केवीए के 12 नये ट्रांसफार्मर मंजूर कराए हैं। इसी कड़ी में विधायक राजेश जून ने शनिवार को परनाला रोड पर हरियाणा ग्रामीण बैंक के सामने 200 केवीए के ट्रांसफार्मर का रिबन काटकर उद्घाटन किया।राजेश जून का पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर व वार्डवासियों ने फूलमालाएं पहनाकर सम्मान किया और वार्ड-18 में बिजली ओवरलोड की समस्या का स्थाई समाधान करते हुए 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने पर आभार जताया।इस मौके पर सुनील, पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर, सुरेन्द्र तहलान, सतीश, राजिंदर, सिट्टू, धर्मवीर, बिजे, राजेश दहिया, सुरेंद्र दहिया, सुमित, नरेश सैनी, नरेश दलाल, राकेश कटारिया, राम सिंह, सतीश, राजेश कौशिक, अतुल दलाल मौजूद रहे।