अब डीसी-एसपी करेंगे साप्ताहिक काेऑर्डिनेशन मीटिंग
दूसरे विभागों के अधिकारियों को भी इस बैठक में बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं, इस बैठक की रिपोर्ट हर सप्ताह मुख्य सचिव को भेजनी होगी। दरअसल, मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पहले ही ‘समाधान शिविर’ आयोजित करने के निर्देश दिए हुए हैं। सीएम खुद भी समाधान शिविर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ प्रवास के दौरान भी बड़ी संख्या में प्रदेश से लोग उनसे मुलाकात करने आते हैं।
मुख्यमंत्री ने नोटिस किया है कि उनसे चंडीगढ़, नई दिल्ली या फील्ड में मुलाकात करने वाले कई फरियादी ऐसे होते हैं, जो बार-बार अपनी एक ही समस्या को लेकर उनसे मिल रहे हैं। इसी तरह से बड़ी संख्या में लोगों की ऐसी शिकायत भी होती हैं कि उन्हें नागरिक सेवाएं समयबद्ध तरीके से नहीं मिल रही हैं। हालांकि सरकार ने अधिकांश विभागों की अनेक नागरिक सेवाओं को सेवा का अधिकार कानून के दायरे में लाया हुआ है।
नागरिक सेवाओं में देरी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के भी नियम हैं। अब मुख्यमंत्री ने सभी डीसी और एसपी को दो-टूक कहा है कि वे हर सप्ताह कार्डिनेशन मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में नागरिक सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी के साथ-साथ सुशासन, कानून व्यवस्था सहित विकास कार्यों को लेकर विचार-विमर्श होगा। एसपी और जेल सुपरिटेंडेंट को भी बैठक में इसलिए शामिल किया है ताकि सभी मिलकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर सकें।