मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब चूड़धार यात्रा पर श्रद्धालुओं से नहीं लिया जाएगा शुल्क

04:28 AM May 28, 2025 IST
dainik logo
नाहन, 27 मई (निस)

Advertisement

जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से अब ईको डेवलपमेंट शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इसको लेकर वन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि श्रद्धालुओं में इस फैसले को लेकर लगातार रोष बढ़ता जा रहा था। वहीं, ये मामला सरकार के समक्ष भी पहुंचा तो विपक्ष ने भी इसे हाथों हाथ लेकर मुद्दा बनाया। इस शुल्क को लेकर विभाग को चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा था। लिहाजा, बढ़ते रोष के बीच हिमाचल प्रदेश वन विभाग की ओर से 27 मई को जारी आदेश में चूड़धार वन्यजीव अभ्यारण्य में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से उपयोगकर्ता शुल्क लेने पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब हो कि समुद्र तल से 11965 फीट की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार चोटी पर विराजमान शिरगुल महाराज जिला सिरमौर, शिमला, सोलन व उत्तराखंड के लाखों श्रद्धालुओं के आराध्य देव हैं। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों से भी यहां श्रद्धालु और पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं। पिछले 27 दिनों से चूड़धार यात्रा पर जाने वाले यात्रियों से वसूले जा रहे ईको डेवलपमेंट शुल्क को लेकर लोगों का विरोध लगातार जारी था। स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी इस मामले में सफाई देनी पड़ी थी। चूड़धार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया के रेंज ऑफिसर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वाइल्ड लाइफ डिवीजन शिमला से डी.एफ.ओ. के आदेश मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से ईको डेवलपमेंट शुल्क लेने पर रोक लगा दी गई है।

 

Advertisement

Advertisement