For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अबोहर हत्याकांड हमलावरों के दो मददगार एनकाउंटर में ढेर

05:00 AM Jul 09, 2025 IST
अबोहर हत्याकांड  हमलावरों के दो मददगार एनकाउंटर में ढेर
एनकाउंटर के दौरान बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में घायल पुलिस कर्मचारी। -निस
Advertisement

दविंद्र पाल/ निस
अबोहर, 8 जुलाई
संजय वर्मा हत्याकांड के आरोपियों के दो कथित मददगार मंगलवार को पुलिस हिरासत से भागने के दौरान एनकाउंटर में मारे गये। फायरिंग में एक पुलिस कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, मारे गये आरोपियों की पहचान पटियाला के रामरतन और राजपुरा के जसप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। आरोप है कि दोनों ने हमलावरों को भगाने में मदद की थी। मुख्य आरोपी एवं हमलावर अभी
फरार हैं।
अबोहर के प्रमुख व्यवसायी एवं ‘न्यू वियरवेल एम्पोरियम’ के सह-मालिक संजय वर्मा की सोमवार को उनके शोरूम के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी।
डीआईजी हरमनवीर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। इनमें से एक टीम ने राम रतन और जसप्रीत को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। उनसे पूछताछ के आधार पर शाम को पुलिस टीम उन्हें पंजपीर नगर रेलवे फाटक के नजदीक उस स्थान पर लेकर गयी, जहां हमलावरों ने साजिश रची थी और वारदात के बाद वहीं पहुंचकर असलहा छुपाते हुए कपड़े बदले थे। इसके बाद रामरतन और जसप्रीत उन्हें स्विफ्ट कार में लेकर फरार हो गये थे। यह स्थान कंटीली झाड़ियों से घिरा हुआ है। डीआईजी ने बताया कि रिकवरी के लिए पुलिस उन्हें लेकर जैसे ही झाड़ियों के नजदीक पहुंची, वहां छिपे उनके साथियों ने फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी मनिंदर सिंह गोली लगने से घायल हो गये। इसी दौरान जसप्रीत और रामरतन ने भागने का प्रयास किया। पुलिस की जबावी फायरिंग में दोनों ढेर हो गये। पुलिस पर फायर करने वाले युवक वहां से फरार हो गये।

Advertisement

भाई जगत वर्मा ने की इंसाफ की मांग
संजय वर्मा का मंगलवार को इंदिरा नगरी में कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग और पंजाब के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे। परिवार के सदस्य, खासकर संजय के भाई जगत वर्मा, न्याय की मांग करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने कहा, ‘गैंगस्टर खुलेआम क्यों घूम रहे हैं? हमारा क्या दोष है, बस इतना कि हम अपना कारोबार चलाते हैं और टैक्स देते हैं? फिर इस देश में हमें सुरक्षा क्यों नहीं मिलती?’ उन्होंने सभी राजनीतिक नेताओं से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर यह सुनिश्चित करने की अपील की कि दोषियों को सजा मिले। इस बीच, हत्या के विरोध में मंगलवार को अबोहर में सभी बाजार बंद रहे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दाह संस्कार के बाद विरोध मार्च का नेतृत्व किया और शहीद भगत सिंह चौक पर आप सरकार का पुतला जलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने केंद्र और पंजाब सरकार को ‘बढ़ती गैंगस्टर संस्कृति’ के लिए जिम्मेदार ठहराया।
-एजेंसी

Advertisement

Advertisement
Advertisement