मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अबोहर में पेड़ से लटका मिला राज मिस्त्री का शव

04:01 AM Feb 18, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

अबोहर, 17 फरवरी (निस)

Advertisement

निकटवर्ती गांव धरांगवाला निवासी एक व्यक्ति का शव सोमवार सुबह खेत में पेड़ से फंदे पर झूलता हुआ मिला। मृतक दो बच्चों का पिता था। युवक की मौत के बाद परिवार वालों ने इसकी गहनता से जांच की मांग की है। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 30 वर्षीय मृतक कुलविंदर पुत्र जसविंदर के बड़े भाई बलजिंदर ने बताया कि उसका भाई राजमिस्त्री का काम करता था और कुछ दिनों से गांव में ही बन रही कोठी में काम कर रहा था। कल सांय वह घर से चला गया और इसके बाद वह वापस ही नहीं आया। परिजन उसे रात भर ढूंढते रहे। आज सुबह उन्हें पता चला कि कुलविंदर का शव गांव रत्ता टिब्बा के एक खेत में पेड़ से लटका है। जिस पर उन्होंने सदर पुलिस को सूचित किया। इधर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों बिट‍्टू नरूला और सोनू ग्रोवर की मदद को शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है क्योंकि उसके भाई की किसी से न तो दुश्मनी थी और न ही वह किसी बात से परेशान था। इधर पुलिस ने बताया कि मृतक के मोबाइल पर आने वाली कालों को आधार बनाकर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement