अप्रैल से बदलेगा बिजली शेड्यूल, दिन में कटौती का फैसला
सोनीपत, 29 मार्च (हप्र)
गर्मी में फसल में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली निगम ने अप्रैल से गांवों में दिन के समय बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है। यह कदम गेहूं कटाई के दौरान ट्रांसफार्मरों और बिजली तारों से उठने वाली चिंगारी से खेतों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। रात में बिजली आपूर्ति जारी रहेगी ताकि किसानों को सिंचाई में परेशानी न हो।
हर साल गेहूं कटाई के समय तेज गर्मी और हाई वोल्टेज के कारण खेतों में आग लगने की घटनाएं होती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। बिजली तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी या ट्रांसफार्मरों के आसपास मशीनरी के इस्तेमाल से आग फैल जाती है।
बिजली निगम ने किसानों से अपील की है कि वे ट्रांसफार्मरों के आसपास फसल न रखें और कटाई के दौरान बिजली लाइनों से दूरी बनाए रखें।
किसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिन में बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी ताकि खेतों में आग लगने की घटनाओं को टाला जा सके।
-जीआर तंवर, एसई, बिजली निगम सोनीपत