For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपनी प्राचीन संस्कृति से जुड़ें बच्चे, युवा

05:00 AM Dec 09, 2024 IST
अपनी प्राचीन संस्कृति से जुड़ें बच्चे  युवा
करनाल में रविवार को भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में शिरकत करते विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण। -हप्र
Advertisement

करनाल, 8 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-8 स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को भारत विकास परिषद, उत्तर क्षेत्र द्वारा ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा के अध्यक्ष एवं स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र 2 के 9 प्रांतों की 18 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बच्चों, युवाओं और विद्यार्थियों को अपनी प्राचीन संस्कृति से जुड़ना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। युवा इस तरह से एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता है । हम सभी ने 2047 तक हमारे भारत को विकसित करने का जो संकल्प लिया है, जब विद्यार्थी और युवाओं में संस्कारों का विकास होगा, तभी हम अपने विकसित भारत के सपने को पूरा कर पाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पानीपत की ऐतिहासिक धरा से बीमा सखी योजना की शुरुआत करके देश की महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी सौगात देंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement