For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपनी जाति भूलकर सनातनी होने पर गर्व करें : मुकेश शर्मा

05:00 AM Apr 27, 2025 IST
अपनी जाति भूलकर सनातनी होने पर गर्व करें   मुकेश शर्मा
गुरुग्राम में शनिवार को विधायक मुकेश शर्मा व्यापारियों को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र)गुड़गांव व्यापार मंडल की ओर से गुरुग्राम के सभी व्यापारी वर्ग द्वारा पहलगाम में हताहत हिंदू भाइयों की याद में सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन गांधी चौक, सदर बाजार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभा के संचालक नरेश बंसल, अभय जैन अन्य व्यापारियों ने आतंकवादी घटना व हत्याकांड पर रोष व्यक्त किया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गुरुग्राम मेयर प्रतिनिधि तिलकराज मल्होत्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Advertisement

विधायक मुकेश शर्मा ने व्यापारियों के रोष का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हम अपनी जाति को भूलकर सनातनी होने पर गर्व करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी सच में श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो जहां अपने आस-पास व्याप्त माहौल को पहचानने में पुलिस प्रशासन की मदद करें। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी व्यापारियों को एक महत्वपूर्ण संकल्प लेना चाहिए कि कर्मचारियों, वैंडर्स, किराएदारों आदि के आईडी और पते की जांच करना तथा पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाना। वहां मौजूद सिटी एसएचओ रामकरण को इस कार्रवाई में पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।

उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर समाज में एकता, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने में योगदान दें। कार्यक्रम में गुड़गांव व्यापार मंडल के प्रधान रोशन लाल मंगला, सहसंस्थापक प्रदीप माहेश्वरी, विक्की बंसल, नरेश बंसल, उपप्रधान सुधीर तनेजा, सुनील कथूरिया, दीनानाथ मनचन्दा, आशीष गुप्ता, सचिव राजकुमार आहूजा, आशीष वर्मा, भाजपा नेत्री एडवोकेट सुमन दहिया, जैन समाज के प्रधान नरेश जैन उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement