मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अपनी क्षमताओं , सपनों पर विश्वास रखें : आमिर

04:34 AM Jan 04, 2025 IST
राजपुरा में पैरा क्रिकेटर हुसैन लोन का सम्मानित करते राजन चौधरी।

राजपुरा, 3 जनवरी (निस)

Advertisement

पैरा क्रिकेटर और ब्रांड एंबेसडर, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज आमिर हुसैन लोन ने मंजिल इंस्टीट्यूट और चौधरी कंप्यूटर्स का दौरा किया। दोनों संस्थानों के प्रबंध निदेशक राजन चौधरी उपस्थित थे। आमिर ने आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. अंशू कटारिया को धन्यवाद दिया और फैकल्टी और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खुद पर, अपनी क्षमताओं और अपने सपनों पर विश्वास रखें। अपने आप को सकारात्मक प्रभावों से घेरें और आगे बढ़ते रहें।राजन चौधरी ने कहा कि आमिर की कहानी न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया के लिए वास्तविक प्रेरणा है। सभी विद्यार्थियों को आमिर की कहानी से प्रेरणा लेनी चाहिए। आर्यन्स ग्रुप की उप निदेशक डॉ. गरिमा ठाकुर ने कहा कि आमिर न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। हाथ न होने के बावजूद उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को कम नहीं होने दिया। इसके लिए सचिन तेंदुलकर और अडानी ग्रुप ने उन्हें सम्मानित भी किया है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement