मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अपना खून देकर किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य : वीर कुमार यादव

04:07 AM May 05, 2025 IST
कोसली में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित करते भाजपा नेता वीर कुमार यादव। -हप्र
रेवाड़ी, 4 मई (हप्र)कोसली-नाहड़ रोड स्थित पल्स अस्पताल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव वीरकुमार यादव ने किया। शिविर का आयोजन पल्स अस्पताल एवं जिला पार्षद शारदा यादव के सौजन्य से व ललिता मैमोरियल अस्पताल ब्लड सेंटर के सहयोग से किया गया। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

वीरकुमार यादव ने कहा अपना खून देकर किसी दूसरे की जान बचाना दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य का काम है। रक्तदान एक महान कार्य है, जिसे कोई मशीन नहीं कर सकती। रक्त किसी फैक्टरी में तैयार नहीं हो सकता। इसे तो केवल रक्तदाता द्वारा दान करने से ही प्राप्त किया जा सकता है। शिविर में युवाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज सेवा का संकल्प लिया।

शिविर में डा. सोमपाल यादव, डा. नीरज यादव, डा. प्रतिभा यादव, डा. गौरव कामदा और डा. अमन यादव ने सहयोग किया। इस मौके पर चेयरमैन विनोद कुमार, प्रिंसिपल सुनील कुमार, पूर्व चेयरमैन जयकरण यादव, हरिओम, संजय राव, महेश कुमार, मुस्कान, पूजा, अभिषेक, प्रशांत, रविन्द्र, नवदीप, हिमांशु, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement