For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपग्रेड होगा पंचकूला क्रिकेट स्टेडियम, इंटरनेशनल मानकों पर बनेगा

04:31 AM May 24, 2025 IST
अपग्रेड होगा पंचकूला क्रिकेट स्टेडियम  इंटरनेशनल मानकों पर बनेगा
खेल मंत्री गौरव गौतम।
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 23 मई
पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम स्थित क्रिकेट मैदान को अपग्रेड किया जाएगा। यहां इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना है। पंजाब के न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाए गए स्टेडियम की तर्ज पर पंचकूला का मैदान भी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें 37 हजार के करीब दर्शकों के बैठने का प्रबंध किया जाएगा। खेल विभाग इसके लिए संभावनाएं तलाश रहा है।

Advertisement

इसके बाद इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। ओलंपिक, राष्ट्रमंडल व एशियाई सहित इंटरनेशनल खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहता है। हरियाणा ने क्रिकेट के भी कई अच्छे खिलाड़ी दिए हैं। क्रिकेट के प्रति युवाओं के बढ़ते क्रेज को देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह प्लानिंग की है।

इंटरनेशनल मानकों के साथ खेल स्टेडियम बनाने के पीछे एक उद्देश्य यह भी है कि प्रदेश में भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया जा सके। रोहतक के लाहली का क्रिकेट स्टेडियम भी क्रिकेट मानचित्र पर जगह रखता है। हालांकि मोहाली स्टेडियम में रणजी मैच ही अधिक खेले गए हैं। पूर्व की हुड्डा सरकार ने रोहतक में राजीव गांधी के नाम पर इंटरनेशनल स्टेडियम बनवाया गया। यहां क्रिकेट का मैदान भी है लेकिन यह कामयाब नहीं हो पाया।

Advertisement

हालांकि हरियाणा के फरीदाबाद में राजा नाहर सिंह के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है लेकिन इसमें जगह की कमी की वजह से अब यहां इंटरनेशनल मैच करवा पाना संभव नहीं है। पंचकूला का चयन इसलिए हुआ है क्योंकि चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसकी दूरी काफी कम है।

सभी खेल परिसर होंगे सृदृढ़
खेल मंत्री गौरव गौतम के निर्देशों के बाद विभाग द्वारा प्रदेश के सभी खेल परिसरों की मैपिंग करवाई जा रही है।
जरूरत होने पर नये खेल स्टेडियम भी बनाए जाएंगे। सबसे पहले सरकार की कोशिश मौजूदा खेल मैदानों को ही बेहतर बनाने की है।
खेल परिसरों की कमियों की पूरी रिपोर्ट बन रही है। इनमें चारदीवारी व बिल्डिंग के अलावा खेल मैदान में सभी मूलभूत जरूरतों का प्रबंध किया जाएगा।

अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश : गौतम
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में ही बनाए गए क्रिकेट स्टेडियम को अपग्रेड करने की तैयारी में है। इसके लिए प्लानिंग की जा रही है। पंचकूला में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। यहां 37 हजार के करीब दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रदेश के जिलों व गांवों में स्थित खेल परिसरों में भी सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

Advertisement
Advertisement