मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड

05:04 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage

जींद, 8 अप्रैल (हप्र)
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार को जींद की शिव कॉलोनी में हरियाणा अनुसूचित जाति निगम के दफ्तर में रेड कर दफ्तर का कामकाज और रिकॉर्ड खंगाला।
मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन शर्मा के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम शिव कॉलोनी स्थित हरियाणा अनुसूचित जाति कल्याण निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय पहुंची।
कार्यालय में कर्मचारियों के ड्यूटी पर नहीं रहने से लेकर यहां अनुसूचित जाति के लोगों को दी जाने वाली आर्थिक मदद और सब्सिडी में कई तरह की गड़बड़ी की शिकायतें सीएम फ्लाइंग को मिली थी। इन शिकायतों के आधार पर टीम ने इस कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला।
इस दौरान टीम को जिला प्रबंधक कार्यालय में बड़ी संख्या में ऐसे फॉर्म मिले, जिन पर अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक मदद और सब्सिडी दी गई थी, लेकिन ये फॉर्म अधूरे थे। इनके अहम कॉलम नहीं भरे गए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Advertisement

जिला प्रबंधक के पास 7 जिलों का चार्ज

जींद में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक का पद लंबे समय से खाली पड़ा है। कुरुक्षेत्र के जिला प्रबंधक के पास जींद समेत कुल 7 जिलों का चार्ज है। इस कारण जींद में निगम कार्यालय भगवान भरोसे है।

रिटायर्ड कर्मचारी डाले रहते हैं डेरा, करते हैं दलाली

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय को लेकर इस तरह की जानकारी भी मिल रही है कि इस कार्यालय में अब भी ऐसे कई कर्मचारी डेरा डाले रहते हैं, जो इस कार्यालय से बहुत साल पहले रिटायर हो चुके हैं। ऐसे कुछ कर्मचारी दलाली में लिप्त बताए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement