अनुपम खेर शूटिंग के दौरान घायल
12:35 PM May 23, 2023 IST
Advertisement
मुंबई, 22 मई (एजेंसी)
Advertisement
अभिनेता अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म ‘विजय 69’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उनके कंधे में चोट लगी है। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। फिल्म में खेर एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे, जो 69 वर्ष की आयु में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करते हैं। खेर ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और घायल ना हो। ऐसा कैसे हो सकता है? कल विजय 69 फिल्म की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। हेयरलाइन फ्रैक्चर… ।’ उन्होंने बताया कि एक-दो दिन बाद फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो जाएगी।
Advertisement
Advertisement