अनिल शर्मा बने एमडब्ल्यूबी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
बराड़ा, 22 दिसंबर (निस)
अनिल शर्मा (बराड़ा) को मीडिया वेल बीइंग (एमडब्ल्यूबी) एसोसिएशन की अंबाला जिला यूनिट का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। अंबाला जिला कार्यकारिणी का एक दिन पहले ही गठन किया गया था, जिसमें अब विस्तार किया गया है। एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरुण कपूर ने बताया कि ग्रामीण अंचल से जुड़े पत्रकारों को जिला, प्रांतीय तथा उत्तर भारत संगठन में पूर्ण स्थान दिया जाएगा। सुभाष शर्मा तथा जयवीर राणा को जिला यूनिट का सह सचिव और संदीप सांतरे, पवन मदान, मुनीष भारद्वाज, सचिन मालिक, दविंदर राय, शुभम और पूर्ण चंद को जिला कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया है। तरुण कपूर ने कहा कि अंबाला जिला यूनिट एमडब्ल्यूबी द्वारा जल्द ही हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज का अभिनंदन किया जाएगा। आने वाले दिनों में जिला यूनिट की ओर से जल्द ही प्रांत स्तर का कार्यक्रम भी अंबाला में आयोजित किया जाएगा।