अनियमितता पर बीज निगम का वरिष्ठ अधिकारी निलंबित
डबवाली, 20 मार्च (निस)
हरियाणा बीज विकास निगम के पंचकूला स्थित मुख्यालय में वरिष्ठ विपणन अधिकारी एसपी कटारिया को अनियमितताओं के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है। निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा के मुताबिक निगम में कार्यालय नवीनीकरण, मरम्मत कार्य टेंडर, एयरकंडीशन खरीद व अन्य कार्यों में बीज विकास निगम का आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने मामले में गंभीर संज्ञान लेकर वरिष्ठ विपणन अधिकारी को निलंबित करवाया है। निलंबन के दौरान वरिष्ठ विपणन अधिकारी का मुख्यालय भिवानी तय किया गया है। चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार को डबवाली में बताया कि निगम में भारी अनियमिततायों के चलते सरकारी ग्रांट के दुरुपयोग का मामला सामने आया था, बार-बार चेतावनी देने पर वरिष्ठ विपणन अधिकारी की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ। जिसके उपरांत निलंबित कार्रवाई अमल में लाई गई। देव कुमार शर्मा ने कहा कि हरियाणा बीज विकास निगम किसानों के हित में बेहतरीन कार्य में जुटा हुआ है। निगम कार्यों में लापरवाही, अनियमितताएं व आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व आदेशों की अवहेलना मामले का संज्ञान लेते हुए चैयरमैन शर्मा ने क्षेत्रीय प्रबंधक हिसार को निलंबित करवाया था।