अनाज मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू
पलवल, 19 अप्रैल (हप्र)
खेल मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को अनाज मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया और भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ व एसडीएम ज्योति के साथ कैंटीन में बैठकर भोजन किया और खाने की गुणवत्ता और शुद्धता का जायजा भी लिया। इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों के लिए रियायती दरों पर भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोली जा चुकी है और आज से पलवल स्थित अनाज मंडी में भी यह कैंटीन शुरू हो गई है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने लोगों को संबोधित करते हुये बताया कि अटल किसान-मजदूर कैंटीन में किसानों और मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली के हिसाब से भोजन दिया जाएगा, इसमें 15 रुपये प्रति थाली का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन में किसानों और मजदूरों के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक भोजन की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि कैंटीन में गैस बर्नर, चिमनी, फ्रीज, पीने का पानी तथा इलेक्ट्रॉनिक बिलिंग मशीन जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है। इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव संदीप एवं ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।