अनाजमंडी में बनेगी अटल किसान मजदूर कैंटीन, विभाग ने प्रपोजल भेजा
चरखी दादरी, 19 फरवरी (हप्र) दादरी जिले की अनाजमंडी में अभी तक अटल किसान मजदूर कैंटीन शुरू नहीं हो पाई है। जिससे चलते स्थानीय अनाज मंडी में आने वाले किसान, श्रमिक-आढ़ती इसके लाभ से वंचित हैं। बार-बार किसानों व आढ़तियों के मांग उठाने के बाद हालांकि कैंटीन का प्रपोजल तो उच्च अधिकारियों को भेजा गया है लेकिन प्रक्रिया पूरी होने व भवन निर्माण में समय लगेगा जिसके चलते इस सीजन लाभ मिलने की संभावना कम है। इसी को देखते हुए किसानों व आढ़तियों ने अस्थाई तौर पर कैंटिन शुरू करने की मांग की है।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने किसानों और मजदूरों को 10 रुपये थाली भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना शुरू की थी। इस योजना का लाभ प्रदेश के अधिकांश जिलों में किसानों और मजदूरों को मिल रहा है। लेकिन योजना शुरू होने के कई साल बाद भी चरखी दादरी में किसान-मजदूरों को कैंटीन शुरू नहीं होने के कारण अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। मंडी आढ़ती एसोसिएशन के महासचिव विनोद गर्ग ने बताया कि आढ़ती व किसान बार-बार अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना शुरू करने की मांग कर चुके हैं। बीते दिनों दादरी विधायक सुनिल सांगवान अनाज मंडी पहुंचे तो आढ़तियों ने उनके समक्ष मांग रखी। जिसके बाद विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव से इस बारे में बात की और मार्केटिंग बोर्ड एक्सईएन के जिरए उच्च अधिकारियों को इसका प्रपोजल भिजवाया गया है। मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि विधायक सुनील सांगवान के निर्देश के बाद उन्होंने प्रपोजल भेजा है।