मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनाजमंडियों में लगाये जाएं डिजिटल कांटे : गुर्जर

04:46 AM Jul 05, 2025 IST
रादौर में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते भाकियू के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर व अन्य। -निस

कृषि मंत्री राणा को कल ज्ञापन देगी भाकियू


रादौर, 4 जुलाई (निस)

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने बताया कि गेहूं व धान की फसल के तोल में हुई गड़बड़ी के मामले को लेकर पूरे प्रदेश की अनाजमंडियों में डिजिटल कांटों की मांग को लेकर 6 जुलाई को भाकियू कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। भाकियू टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के नेतृत्व मे भारतीय किसान यूनियन के मंडल स्तरीय किसान रादौर अनाजमंडी में इकट्ठे होंगे। इसके बाद भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान के नेतृत्व में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के निवास पर पहुंचकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौपेंगे।

उन्होंने बताया कि गेहूं सीजन में रादौर सहित प्रदेश की अनेक अनाजमंडियों में गेहूं तोल में भारी अनियमितताएं पकड़ी गई थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाकियू टिकैत पूरे प्रदेश की अनाजमंडियों में डिजिटल कांटों की मांग कर रही है। इस अवसर पर दीप राणा, महेन्द्र कांबोज, यादविन्द्र कांबोज जयपुर, अशोक डांगी, मदन लाल भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement