अनंगपुर गांव में महापंचायत 13 को, लाखों लोग करेंगे शिरकत
फरीदाबाद, 9 जुलाई (हप्र)
अनंगपुर गांव सहित अरावली वन क्षेत्र में हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध मेंे बनाई गई अनंगपुर संघर्ष समिति ने बुधवार को नीलम बाटा रोड स्थित होटल में एक प्रेसवार्ता की। इसमें 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत की रूपरेखा एवं उसकी तैयारी को लेकर जानकारी दी गई। प्रेसवार्ता को कमेटी के चेयरमेन अतर सिंह, विजय प्रताप, पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना, पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला, प्रेम किशन आर्य पप्पी आदि ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहर में हो रही तोड़फोड़ से लोगों में भय फैला हुआ है। कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गांव अनंगपुर में फार्म हाउस सहित 6.5 हजार से ज्यादा निर्माणों को तोड़ा जाना है, जिनको नोटिस भिजवाए गए हैं। इस मामले में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री केपी गुर्जर के निवास पर लोग एकत्रित होकर हुए तो उन्होंने आश्वासन दिया। उनके कहने के बावजूद अनंगपुर में तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा और घरों को तोड़ा गया। विजय प्रताप ने कहा देश में और भी जगह पहाड़ है, पर इस तरह की कोई तोड़फोड़ कहीं नही है। पीएलपीए और अरावली का डर दिखा कर तोड़फोड़ की जा रही है। यह आंदोलन किसी एक का नहीं बल्कि पूरे देश का है। 13 जुलाई को गांव अनंगपुर में महापंचायत होगी और इसमें देशभर से लोग शिरकत करेंगे। मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मांग की है कि कैबिनेट बैठक बुलाकर नए मास्टर प्लान में इलाके को आबादी के रूप में स्वीकार करें। सुप्रीम कोर्ट की आदेशों के चलते की जा रही तोड़फोड़ को बंद किया जाए। सरकार ऑर्डिनेंस लाकर सुप्रीम कोर्ट में जमा कराए और इलाके को इस संकट से मुक्ति दिलाये। आंदोलन केवल अनंगपुर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये शिवदुर्गा विहार, नेहरू कॉलोनी और सभी इलाके के लिए है।