For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अध्यापकों ने लुधियाना उपचुनाव में आप सरकार के विरोध का लिया फैसला

04:20 AM Apr 30, 2025 IST
अध्यापकों ने लुधियाना उपचुनाव में आप सरकार के विरोध का लिया फैसला
dainik logo
Advertisement
बरनाला, 29 अप्रैल (निस)
Advertisement

बरनाला में मंगलवार को शिक्षक संगठनों ने तर्कशील भवन में राज्य स्तरीय बैठक की। इसमें लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का विरोध करने का निर्णय लिया गया, इसके साथ ही फैसला लिया गया कि 4 मई को शिक्षा मंत्री के गांव गंभीरपुर में रोष मार्च निकालेंगे। बैठक में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट, मास्टर काडर यूनियन और ईटीटी यूनियन ने भाग लिया। इस मौके पर अध्यापक नेता राजीव कुमार ने कहा कि तीन साल से सत्ता में रहने के बावजूद पंजाब सरकार ने अध्यापकों की कई मांगें नहीं मानी हैं। सरकारी स्कूलों में पोस्टें खाली हैं जिनको भरा नहीं जा रहा है। इसके अलावा अध्यापकों के तबादले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लुधियाना पश्चिमी क्षेत्र के उपचुनाव में सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि सरकार ने अध्यापकों से जो वादे किए थे वो आज तक पूरे नहीं किए गए। आप सरकार भी पहली वाली सरकारों की तरह निकली जो जुमलेबाजी कर अपना समय निकाल रही है, लेकिन अध्यापक भी सरकार को सबक सिखाने के मूड में हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement